समृद्धि न्यूज। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार दोपहर के समय एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कॉलर ने ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट में बम रखे होने की बात कही. इसको गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में पुलिस टीम ताज होटल और एयरपोर्ट की जांच-पड़ताल में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. अभी भी मुंबई पुलिस एयरपोर्ट और ताज होटल कें अंदर जांच में जुटी है. साथ ही संदिग्ध कॉल कहां से आई, इसका भी पता लगा लगा रही है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करने वाले कॉलर ने कहा कि मुंबई के ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट पर बम रखा गया है. जैसे फोन उठाने वाला जवान उससे कुछ पूछ पाता, तुरंत कॉलर ने फोन कट करके स्विचऑफ कर लिया. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बताई हुई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक, यह कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी. कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है. यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं जब मुंबई पुलिस के पास धमकी भरी कॉल आई हो.