अध्यक्ष बोले बैठक का कोरम पूरा, सभी के क्षेत्र में कराये जायेंगे विकास कार्य
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत द्वारा अनदेखी के चलते सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बाद में सहमति बनने पर सभी सभासद अध्यक्ष के साथ दिखायी दिये।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय पर बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा सभासदों तथा आम जनमानस के बीच विकास कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया जाना था। जिसमें नगर पंचायत के 13 सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर बहिष्कार का बैनर लगाकर बैठक में नहीं आये। मांगों को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को सभासदों ने मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा कि नगर पंचायत की अनदेखी के चलते क्षेत्र में सफाई व्यवस्था तथा विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि नगर पंचायत कार्यालय पर सभासदों का कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है और नगर पंचायत अपनी मनमानी पर उतारू है, ऐसे कई विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की गई। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने उनको बैठक पूर्ण कराकर सभी समस्याओं का समाधान कराने की बात कही। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला आपस का था और लगभग सभी सभासद उनकी बात को मान गए हैं। बैठक का कोरमा भी पूरा कर लिया गया है। सभासदों के बताए अनुसार उनके वार्डो में विकास कार्य कराए जाएंगे। सभी को विकास कार्यों में बराबर का हिस्सा दिया जाएगा। चाहे उनके क्षेत्र में गाली हो, चाहे सफाई व्यवस्था हो, चाहे अन्य विकास कार्य हों। सभी में उनको ेेपूर्ण रूप से लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश यादव, कार्यालय के बाबू विकास गंगवार, हितांशु गंगवार, अहिलकर राजपूत, रोहन सिंह, अंबुज भारद्वाज तथा सभासद कुलदीप राजपूत, बादल मंसूरी, राहुल यादव, पवन कुमार आदि सभासद मौजूद रहे। अध्यक्ष ने बताया कि बैठक का कोरम पूरा कर लिया गया है।