रूस का कार्गो स्पेसक्राफ्ट हुआ रवाना
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद हैं. इतने लंबे समय से अंतरिक्ष में होने के चलते दोनों को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. उन्हें इस संकट से बाहर निकालने के लिए नासा ने एक खास मिशन लॉन्च किया है. नासा का एक अन-क्रू (बिना क्रू मेंबर वाला) विमान गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम करीब 6 बजे कजाखस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से सोयुज रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया है.
यह विमान शनिवार रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचेगा और ऑर्बिटिंग लैबोरेटरी के Poisk मॉड्यूल के स्पेस-फेसिंग पोस्ट पर डॉक होगा. दरअसल नासा ने रोस्कोसमोस कार्गो स्पेसक्राफ्ट के जरिए स्पेस स्टेशन पर मौजूद एक्पेडिशन-72 क्रू के लिए 3 टन फूड, फ्यूल और जरूरी सामान भेजा है. कुछ दिनों पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अंतरिम में मौजूद सुनीता विलियम्स समेत तमाम अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खाने का संकट पैदा हो गया है. स्पेस स्टेशन पर बने फूड सिस्टम लैबोरेटरी में फ्रेश फूड की सप्लाई कम हो गई थी, जिसके बाद नासा ने तुरंत एक्शन लेते हुए 3 टन फूट ISS पर भेजा है.