दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता का मारपीट कर दिया गर्भपात

पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हब्बापुर निवासी जूली पुत्री चंद्र प्रकाश कटियार ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि मेरे पिता ने 15 फरवरी २०२३ को हिन्दू रीतिरिवाज से अंकित कटियार पुत्र अवधेश कटियार निवासी कनपटिया भोपतपट्टी के मेरा विवाह किया था। पिता ने १२ लाख रुपया खर्च किया था। दिये गये दान दहेज से चचिया ससुर मनोज उर्फ पप्पू, जेठ सोनू, पति अंकित, सास शोभा, जेठानी मंजू संतुष्ट नहीं थे। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग करने लगे। पिता बाइक देने में असमर्थता जतायी। ससुरालीजन मेरी विदा कराने आये और बाइक की मांग करने लगे। मना करने पर नाराज होकर चले। होली के बाद जब मैं अपनी ससुराल पहुंची तो ससुरालीजनों ने दहेज को लेकर उत्पीडऩ शुरु कर दिया, भूखा रखने लगने। इस संदर्भ में पति से कहा कि सासू मां व आपकी बहन परेशान करती है तो बोला कि मैं अपने परिवार के प्रति एक बात नहीं सुन सकता। इस दौरान मैं गर्भवती हो गई। ससुरालीजन बोले कि यह बच्चा नहीं चाहिए। इसे गिरवा दो। जब मना किया तो ३० मई को पति व सास ने मिलकर मारापीटा। इस दौरान पेट में काफी लाते मारी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब डाक्टर को दिखाने गये तो पता चला कि मारपीट के दौरान पेट में चोट लगने से गर्भपात हो गया है। इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। ससुरालीजन लोहिया डालकर भाग गये। यहां से सैफई रेफर कर दिया गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *