भाजपा में कोई नहीं ले रहा था हार की जिम्मेदारी,सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. सोनम ने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर सुनते नहीं हैं और वह काम नहीं करवा पा रही हैं.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले बीजेपी का सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने योग सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि योगी सरकार में अधिकारी सुनते नहीं हैं, उल्टे धमकी देते हैं कि कुछ बोलोगी तो मुकदमा कर देंगे. हालांकि सरकार की तरफ से अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है.राज्यपाल को इस्तीफा देते हुए सोनम चिश्ती ने का मैं सोनम चिश्ती (किन्नर) उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), किन्नर कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार, जवाहर भवन, प्रथम तल कमरा नं0 15 एवं 16, लखनऊ वर्तमान में हुए सामान्य लोकसभा चुनाव साल 2024 में भारतीय जनता पार्टी का विभिन्न जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के आए परिणामों/प्रदर्शन से आहत होकर हार की जिम्मेदारी लेती हूँ एवं मैं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहते हुए जनता के बीच मैं भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में असफल रही हूं. इस कारण मैं अपनी अन्तर्रात्मा से व्यथित होकर सरकारी पद से त्याग पत्र दे रही हूं. इसके उपरान्त् मैं भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिये संगठन में कार्य करती रहूँगी एवं भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश द्वारा जो जिम्मदारी मिलेगी उसे मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूँगी. कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें.”

सोनम किन्नर ने कही ये बात

सोनम किन्नर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा था तो उसकी जिम्मेदारी मैं लेती हूं। अब मैं संगठन में कार्य करूंगी,सरकार में नहीं,संगठन सरकार से बड़ा है। सोनम ने कहा कि सरकार में बैठे अधिकारी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं करते हैं। बता दें कि सोनम किन्नर हमेशा से ही अफसरशाही के खिलाफ मुखर रही हैं। सोनम शुरू से ही योगी सरकार की बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ भी आवाज उठाती रही हैं।

कौन हैं सोनम किन्नर

बताते चलें कि योगी सरकार ने राज्य के जाने-माने किन्नर चेहरे सोनम किन्नर को उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड (उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड) का उपाध्यक्ष बनाया था। सोनम का पूरा नाम किन्नर सोनम चिश्ती है। सोनम अजमेर से संबंध रखती हैं। सोनम यूपी के सुल्तानपुर के किन्नर आश्रम की पीठाधीश्वर हैं। पिछले कई सालों से सोनम समाज में किन्नरों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए काम कर रही हैं। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं।भाजपा में आने से पहले सोनम समाजवादी पार्टी में थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *