नोडल अधिकारी ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

मेरापुर। बुधवार को विकासखंड बढपुर तहसील सदर के गांव बसेली स्थित गौशाला का वित्त विभाग के विशेष सचिव जयशंकर दुबे ने निरीक्षण किया।

बुधवार देर शाम वित्त विभाग के विशेष सचिव जय शंकर दुबे तहसील कायमगंज विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत रुखैया खालिगदादपुर स्थित गौशाला पहुंचे।
वित्त विभाग के विशेष सचिव जयशंकर दुबे ने रुखैया खालिगदादपुर गौशाला का निरीक्षण कर अभिलेख देखे। निरीक्षण के दौरान रुखैया खालिगदादपुर गौशाला में कुल 392 गौवंश मौजूद मिले। ग्राम प्रधान अनुपम राजपूत से गोबर के उपयोग के बारे में पूंछा कि इसका उपयोग कैसे करते हो तो उन्होंने उन्हें बताया कि जो गौशाला से अटैच भूमि है वह भूमि ऊसर किस्म की है उसी में इसको डलवा देते हैं। इस भूमि में हरा चारा बोया जाता है। गौपालक संजेश व होरीलाल आदि से पूंछा कि रात में गौशाला में किसकी ड्यूटी लगाई जाती है। तो उन्हें बताया गया कि हर रात बदल-बदल कर दो दो लोगों की डयूटी लगाई जाती है। गौशाला में 22 पैकेट दाना, मिनरल पाउडर,चूना, तथा 50 कुन्तल भूसा का स्टॉक मिला। वित्त विभाग के विशेष सचिव जय शंकर दुबे के काफिले के साथ अपर पुलिस अधीक्षक,थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह,अचरा चौकी प्रभारी आदि फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *