धूल, आंधी और बारिश…’ मौसम ने ऐसा बदला रंग

दिल्ली में अचानक से मौसम में बदलाव आया है. यहां मौसम काफी सुहाना हो गया है. धूल भरी आंधी के साथ काफी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही है. कई जगह बिजली भी कड़क रही है. मौसम के बदलते मिजाज से इस बात की आशंका जताई जा रही है की जल्द ही तेज बारिश हो सकती है. कई जगह बादलों की गरज सुनाई दे रही है. इसी के साथ तापमान में गिरावट आई है

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात अचानक मौसम ने करवट ली। धूल भरी आंधी चलने से लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। खासतौर पर पैदल व दो पहिया चालकों को इससे काफी परेशानी हुई। कई जगह पेड़ उखड़कर गिर पड़े, जिससे लंबा जाम लग गया। साथ ही कई इलाकों में बिजली कटने की भी शिकायत सामने आईं। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में आंधी, बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम पूरी तरह बदल गया। आंधी में कई जगह पेड़ गिरे और यातायात बाधित हुआ। वाहनों को नुकसान पहुंचा और दिल्ली से 9 उड़ानें जयपुर के लिए डायवर्ट करनी पड़ीं। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के कारण नोएडा के सेक्टर 58 में एक इमारत की मरम्मत के लिए लगाई गई शटरिंग गिर गई जिससे कई कारों को नुकसान पहुंचा।  मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को धूलभरी आंधी चलने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलेगी। साथ ही, हल्की बारिश होने के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने के साथ 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। अगर बारिश होगी तो यह मई का पहला पश्चिमी विक्षोभ होगा।

Gusty Winds (at 2200 hrs IST of today) reported (kmph) over Delhi: Ujwa 77 kmph; Jafarpur 57 kmph; Lodhi road 61 kmph; Pragati Maidan 63 kmph; Pitampura 57 kmph; Narayana 50 kmph; Najafgarh 40 kmph.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *