उन्नाव: युवती की गला रेतकर हत्या

उन्नाव, समृद्धि न्यूज।  माखी थाना क्षेत्र में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह पिता शौचालय के लिए गए, तो बेटी का शव आहते में रक्तरंजित पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्नाव जिले में माखी थाना क्षेत्र के अमलोना गांव में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। माखी थाना क्षेत्र के अमलोना गांव निवासी मोहिनी (22) पुत्री सरदार यादव कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रही थी। पुलिस की परीक्षा दे चुकी थी। इसमें सफलता न मिलने पर फिर तैयारी कर रही थी। गुरुवार रात करीब 11 बजे तक परिजनों के साथ खाना खाया और अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। रात में मोहिनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई।  शुक्रवार भोर पहर करीब पांच बजे पिता सरदार घर से करीब 30 मीटर दूर अपने अहाते में बने शौचालय में गए, तो वहां बेटी का रक्तरंजित शव देख बेहाल हो गए। परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो मौके पर भीड़ लग गई। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। पिता ने अज्ञात पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया
हत्या की सूचना पर एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद, सीओ ऋषिकांत शुक्ला और माखी थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच जांच की। मृतका के पिता के मुताबिक बेटी अपने पास मोबाइल भी नहीं रखती थी। वह अपने भाई के मोबाइल से पढ़ाई करती थी। सात भाई बहनों में सबसे छोटी थी। दो भाइयों में अजय और विजय हैं। चार बेटियों की शादी हो चुकी है। अब इसी का नंबर था। उसके लिए शुक्रवार को लड़के की बातचीत करने जाना था। बेटी की हत्या से मां जनक दुलारी और अन्य परिजन बेहाल है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि अभी हत्या की स्पष्ट वजह पता नहीं चल पा रही है। हर बिंदु पर जांच चल रही है। जिस मोबाइल से वह पढ़ाई करती थी, उसकी कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आखिर किसके बुलाने पर रात में गई युवती

परिजनों के मुताबिक बेटी की किसी से बात भी नहीं होती थी, वह मोबाइल भी नहीं रखती थी। फिर रात में 11 बजे जब वहां परिजनों के साथ रही, तो बाद में किसके बुलाने पर वह अहाते में गई थी। इस बिंदु पर भी जांच चल रही है। जिस दिन शादी की बातचीत करने जाना था उससे पहले ही युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *