फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी ने उ0प्र0 सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई ग्राम पंचायत अधिकारी पदों की भर्ती में ओबीसी को नियमानुसार 27प्रतिशत आरक्षण लागू ना करना तथा ओबीसी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई से वंचित रखने के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।भेजे गये ज्ञापन में दर्शाया कि 16 मई को उ0प्र0 में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1486 पदों के लिए भर्ती निकली थी। जिसमें दर्शाया गया था कि 849 सीटें सामान्य उम्मीदवार के लिए, 117 सीटें ईडब्ल्यूएस के लिए, 139 सीटें ओबीसी के लिए, 356 सीटें एससी वर्ग के लिए और 7 सीटें एसटी के लिए रखे गए थे। मानदंडों के अनुसार ओबीसी को 396 पद होना चाहिए था। कुल रिक्त 1468 पद है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण घोषित किया जाए। मोर्चा ने घोषणा की है कि हम लोगों की मांग पूरी ना हुई तो हमारा संगठन ने 3 चरणों में आंदोलन शुरू कर दिया है। पहला चरण में 24 मई को सभी जनपदों में राजपाल संबोधित ज्ञापन भेजा गया। 31 मई प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन सभी मुख्यालय में किया गया। तीसरा 15 जून को प्रदेशव्यापी रैली प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, मदनलाल, धनीराम पाल, रामनिवास, सतीश चंद्र, रामवीर वर्मा, सुधीर कुमार, हंसराम आदि लोगों के हस्ताक्षर थे।