उच्च पदस्थ सूत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष के लिए NDA के उम्मीदवार होंगे।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद संसद का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ. पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. वहीं 26 जून को 18वीं लोकसभा के स्पीकर चुनाव हो सकता है. इससे पहले, लोकसभा के स्पीकर का पद रिक्त कर दिया गया है यानी ओम बिरला अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष हो गए हैं
बीजेपी की तरफ से राजनाथ सिंह विपक्ष के संपर्क में है कि बिरला को सहमति के आधार पर स्पीकर चुन लिया जाए, लेकिन विपक्ष ने सहमति से इनकार किया है। स्पीकर के लिए विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। ऐसी सूरत में पक्ष और प्रतिपक्ष का ये सदन के फ्लोर पर पहला मुकाबला होगा।