नवाबगंज (सं.)। थाना नवाबगंज के गांव मिल्क मौज मुल्ला निवासी रामविलास राजपूत ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि उसका पुत्र कन्हैयालाल 4 मई 2023 को अपनी साली मधु की शादी में अलूपुर थाना जहानगंज गया हुआ था। जहां उसके पुत्र कन्हैया लाल के साढ़ू रूपेंद्र निवासी खिमसेपुर थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद, अजय पाल निवासी महलई थाना मऊदरवाजा और कन्हैया लाल की पत्नी अनामिका निवासी अलूपुर ने उसके पुत्र को मारापीटा। तहरीर में बताया गया की अनामिका के अपने बहनोई रूपेंद्र से नाजायज संबंध चल रहे थे। जिसको लेकर कन्हैयालाल ने विरोध किया। इसी बात को लेकर तीनों ने उसके पुत्र को मारपीट कर मोटरसाइकिल, नगदी और मोबाइल छीन लिया और उसको फांसी का फंदा बनाकर गांव के बाहर मिल्क मौज मुल्ला निवासी कृष्णपाल के खेत में आम के पेड़ पर 7 मई 2023 को मारकर लटका दिया। जब रामविलास के छोटे पुत्र अंकित ने रूपेंद्र से पूछताछ की, तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरे भाई को मैंने मार डाला है तुझे जो करना है वह कर जाकर। बीती रात पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।