देश भर में 5 दिन तक किसी के नहीं बनेंगे ऑनलाइन पासपोर्ट

भारत के विदेश मंत्रालय के अधीन काम करने वाले पासपोर्ट सेवा ने इस मामले में एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल गुरुवार, 29 अगस्त को रात 8 बजे अगले 5 दिनों के लिए बंद हो जाएगा।

नई दिल्‍ली. ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर अगले पांच दिनों तक कोई काम नहीं होगा. पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने जानकारी दी है कि तकनीकी रखरखाव के कारण, पोर्टल 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा. इसके चलते इस दौरान न तो नए आवेदन किए जा सकेंगे और न ही पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट्स ही होंगे. 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच जिन आवेदकों के अपॉइंटमेंट्स हैं, उन्हें नए सिरे से अपॉइंटमेंट लेनी होगी. सर्विसेज के बंद होने का असर पासपोर्ट सेवा केंद्र के साथ-साथ लोकल पासपोर्ट ऑफिस और विदेश मंत्रालय में भी दिखेगा. पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने एक्स पर एक पोस्ट करके बताया है कि यह कदम तकनीकी रखरखाव के लिए उठाया जा रहा है. इस दौरान देश भर के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट सेवाएं प्रभावित रहेंगी. हालांकि, पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने आश्वासन दिया है कि सभी आवेदकों के अपॉइंटमेंट्स को नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा और उन्हें सूचित किया जाएगा.

अब फिर दोबारा कब खुलेगा पासपोर्ट सेवा पोर्टल

एडवाइजरी में कहा गया है कि पोर्टल के टेक्निकल मेनटेनेंस की वजह से पोर्टल को बंद किया जा रहा है जो 5 दिन बाद यानी सोमवार, 2 सितंबर को सुबह 6 बजे खुलेगा। इस दौरान पासपोर्ट सेवा पोर्टल पूरी तरह से बंद रहेगा और इस पर किसी भी तरह का कोई काम नहीं होगा। पासपोर्ट सेवा पोर्टल के एक्स अकाउंट पर कहा गया है कि टेक्निकल मेनटेनेंस के दौरान आम नागरिकों के अलावा MEA/RPO/BOI/ISP/DoP और पुलिस के लिए भी ये पूरी तरह से बंद रहेगा।

30 अगस्त को बुक की गई अपॉइंटमेंट को किया जाएगा रीशेड्यूल

पासपोर्ट सेवा की एडवाइजरी के मुताबिक जिन लोगों ने शुक्रवार, 30 अगस्त की अपॉइंटमेंट बुक की है, वो सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल हो जाएंगी। 30 अगस्त की सभी अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल आगे के लिए रीशेड्यूल कर दिया जाएगा और इसके बारे में आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इससे जुड़ी पूरी जानकारी शेयर कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *