विपक्ष ने के सुरेश को स्पीकर पद के लिए INDIA का उम्मीदवार बनाया है

के सुरेश केरल के मावेलिकारा से सांसद हैं। 8वीं बार सांसद चुने गए हैं और लोकसभा सदस्य के तौर सबसे ज्यादा अनुभव रखते हैं।

देश के अलग-अलग हिस्से से चुनकर आने वाले सांसदों ने हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के साथ-साथ अपनी मातृभाषा में शपथ ग्रहण की. पहले दिन 16 सांसदों ने संस्कृत में पद की शपथ ली, जिसमें दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी, बांसुरी स्वराज भी शामिल रहीं.

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दूसरे दिन यानी आज भी नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. सत्र के पहले दिन 262 सांसदों ने शपथ ली. आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच राहुल गांधी, अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 270 सांसद लोकसभा सदस्यता की शपथ लेंगे. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद पद की शपथ ली. वहीं, आज लोकसभा के स्पीकर के चुनाव के लिए नाम तय किया जाएगा.

  • सरकार और विपक्ष के बीच स्पीकर पर सहमति नहीं बन पाई है. NDA के बाद INDIA ने भी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया है. विपक्ष ने के सुरेश को स्पीकर पद के लिए INDIA का उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर इस पद के लिए ओम बिरला का नाम आगे किया है. एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया है.
  • कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन आया था. राजनाथ जी ने कहा हमारे स्पीकर को सपोर्ट करें. इस पर खरगे जी ने कहा कि हम समर्थन करेंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कल शाम को कहा था कि कॉल दोबारा करेंगे. नरेंद्र मोदी जी को कोई कंस्ट्रक्टिव कॉपरेशन नहीं चाहते हैं. वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. इनको ये बदलना पड़ेगा.
  • सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा. विपक्ष की मांग थी कि लोकसभा का उपसभापति विपक्ष का होना चाहिए. हमारी पार्टी की राय भी यही है.
  • ओम बिरला 11:30 लोकसभा सचिवालय में नॉमिनेशन फाइल करेंगे.
  • संसद के पीएमओ में चल रही बैठक से संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजू और ओम बिरला बाहर निकल आए हैं.
  • बीजेपी की तरफ से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का नाम तय हुआ है. 11 बजे नामांकन करेंगे.
  • स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर आम राय बनाने को लेकर सरकार ने पहल की है. सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात की. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव और ममता बेनर्जी से बात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *