फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इज्जतनगर महादेवी वर्मा गु्रप फतेहगढ़ द्वारा गु्रप लीडर किरन कुमार कश्यप ने गाइड टीम के साथ रेल संरक्षा जागरुकता अभियान चलाया। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर द्वारा मण्डल संरक्षाधिकारी नीतू द्वारा दिये गये आदेशानुसार विभिन्न विषय पर नुक्कड़ नाटक द्वारा रेल संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत यात्रियों को जागरुक किया गया। टीम ने यात्रियों को जागरुक किया कि यात्रा करते समय ज्वलनशील पदार्थ (स्टोव, गैस सिलेण्डर, कैरोसिन, पैट्रोल, डीजल, विस्फोटक पदार्थ आदि), धूम्रपान (बीड़ी, सिगरेट), पायेदान यात्रा, छत, वफर पर कपलिंग, पुलिंग/चलती रेलगाड़ी में एसीपी ना करें। केवल आपात स्थिति में ही एसीपी का प्रयोग करें। दिव्यांगजन कोच में अनाधिकृत यात्रा ना करें। ट्रैक पासिंग/ट्रैक के किनारे जानवर मवेशी ना चराये और ना ही ट्रैक को पार करें। सभी को रेल संरक्षण की जानकारी दी और जागरूक किया। साथ स्काउट गाइड के बच्चों ने यात्रियों को समझाया और बताया कि आप लोग और लोगों को भी रेल संरक्षण के बारे में जागरुक करें। इस मौके पर गाइड कैप्टन ज्योति शुक्ला व आरपीएफ व स्टेशन अधीक्षक ने सहयोग किया।