चेयरमैन डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने फार्मासिस्टों के योगदान पर डाला प्रकाश
कन्नौज, समृद्धि न्यूज। साई मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी छिबरामऊ में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। जिसमें फार्मासिस्टों के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
संस्था के चेयरमैन डॉ0 जितेन्द्र सिंह ने कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को बेहतर बनाने में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है। वे केवल दवा वितरित करने वाले नहीं हैं, वे आवश्यक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता हैं। जो रोगी सुरक्षा, दवा प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों में योगदान करते हैं। साथ ही साथ प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार ने कहा कि फार्मासिस्ट यह सुनिश्चित करते हैं कि रोगी अपनी दवाओं को समझें, अनुपालन और परिणामों में सुधार करें। वे टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान करते हैं। जिससे बीमारियों को रोकने और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। फार्मासिस्ट एंटीबायोटिक प्रतिरोध, पुरानी बीमारियों और दवाओं तक पहुंच जैसी वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में योगदान देते हैं। स्वास्थ्य आपात स्थितियों के दौरान फार्मासिस्ट दवा आपूर्ति के प्रबंधन और देखभाल की निरंतरता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवर पर बैचकर ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने सेल्फी प्वाइंट बनाया, जो कि आकर्षण का केंद्र रहा तथा केक काटी गयी। बैचकर ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने मॉडल बनाया जिसमें फॉर्मासिस्ट डॉ0 एवं मरीज के बीच की कड़ी है (को प्रदर्शित किया गया) साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, प्रोस्टर प्रेजेंटेशन, एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता एवं डिस्प्ले बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक/शिक्षिकायें रश्मि सिंह खुशबू वर्मा, उमांश नारायण अवस्थी, अरुण कुमार, सिमरन आर्या व देवेंद्र कुमार, शिवाकांत, सुजाता शाक्य, दीपा राजपूत, दीपक प्रजापति, रजत शाक्य, अदिति शर्मा, नैनशी शाक्य, शालिनी श्रीवास्तव, पारुल त्रिपाठी, काजल त्रिपाठी, विकास पाल आदि लोग मौजूद रहे।