पोलैंड में पीएम मोदी ने भारतवंशियों को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय पोलैंड के दौरे पर हैं. वो 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में रहेंगे और इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन के लिए रवाना होंगे. इसी बीच उन्होंने पोलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत जो भी करता है वो एक रिकॉर्ड बन जाता है और इतिहास बन जाता है. इसके साथ ही भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर भी उन्होंने बात की. इस दौरान लोग उनके भाषण को ध्यान से सुनते हुए नजर आए.पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की.

उन्हें देखकर पहले लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीयों को काफी देर तक संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जाम साहब यूथ मेमोरियल प्रोग्राम शुरू करने से लेकर स्पेस डे और भारत के कई रिकॉर्ड के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पोलैंड की एक तिहाई आबादी के बराबर लोग भारत में हर रोज मेट्रो से सफर करते हैं.

नेशनल स्पेस डे

पोलैंड में 25 हजार से जायादा भारतीय रहते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि दोस्तों भारत जो भी करता है. वो नया रिकॉर्ड बन जाता है. वो एक इतिहास बन जाता है. भारत ने 100 से ज्यादा सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए थे. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब दो दिन बाद यानी 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे है. इसी दिन भारत ने चंद्रमा के साउथ पोल पर अपना चंद्रयान उतारा था. जहां कोई देश नहीं पहुंच पाया, वहां भारत पहुंचा है और उस स्थान का नाम शिवशक्ति है.

स्थितियां बदल रही हैं

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टप इकोसिस्टम है. लेकिन आबादी के हिसाब से वैश्विक विकास में पहले भारत की हिस्सेदारी उतनी नहीं थी. साल 2023 में वैश्विक विकास में भारत का योगदान 16 प्रतिशत से अधिक रहा है. अब स्थितिया तेजी से बदल रही हैं. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से ज्यादा दूर नहीं है. मैंने देश की जनता से वादा किया है, मेरे तीसरे टर्म में भारत तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनेगा.”

भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज ही मुझे मोंटे कसीनो मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला है। ये मेमोरियल हजारों भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद दिलाता है। इस बात का प्रमाण है कि कैसे विश्व के हर कोने में भारतीयों ने अपना कर्तव्य निभाया है। मोदी ने कहा कि उन्होंने मोंट कैसीनो स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जो हजारों भारतीय सैनिकों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, ‘यह इस बात का प्रमाण है कि भारतीयों ने दुनिया के हर कोने में अपना कर्तव्य कैसे निभाया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत अपने मूल्यों और विरासत पर गर्व करते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय अपने प्रयासों, कार्यों और सहानुभूति के लिए जाने जाते हैं। हम जहां भी जाते हैं, हम भारतीयों को अधिकतम प्रयास करते हुए देखा जा सकता है। चाहे वह उद्यमिता हो या सेवा क्षेत्र हो, भारतीय अपने प्रयासों से देश का नाम रोशन कर रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जल्द अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करेगा। उन्होंने पोलैंड की कबड्डी टीम की उपलब्धियों के लिए उसकी प्रशंसा भी की।

पीएम ने पोलिश-भारतीय विरासत को अर्पित की श्रद्धांजलि

भारतवंशियों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने वारसॉ में वलीवडे-कोल्हापुर शिविर के स्मारक पर पोलिश-भारतीय विरासत को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने मोंटे कैसीनो युद्ध स्मारक के पास वलीवडे-कोल्हापुर शिविर के स्मारक पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसका उद्घाटन नवंबर 2017 में किया गया था।

भारत का मंत्र मानवता पहले

मोदी ने कहा कि अगर किसी देश पर संकट आता है तो भारत सबसे पहले मदद के लिए हाथ बढ़ाता है। उन्होंने कहा, ‘जब कोविड आया, तो भारत ने कहा – मानवता पहले। हमने दुनिया के 150 से अधिक देशों को दवाइयां और टीके भेजे। जहां कहीं भी भूकंप या कोई आपदा आती है तो भारत का एक ही मंत्र होता है- मानवता पहले।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का पूरा ध्यान गुणवत्तापूर्ण विनिर्माण और गुणवत्तापूर्ण मानवशक्ति पर है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, ‘बजट 2024 में, हमने युवाओं के कौशल और रोजगार सृजन को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया है और हम भारत को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का केंद्र बनाना चाहते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *