भारत के पास होगी 56 C-295 की ताकत
भारत अब जल्द ही एयरबस सी-295 मिलिटरी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से लैस हो जाएगा. खास बात यह है कि यह विमान भारत में भी बनाया जाएगा. इसके लिए वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स तैयार है, प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज (स्पेन के शासनाध्यक्ष) के साथ वडोदरा में C295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन किया। यह विमानन क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत प्रमुख पहल है। भारत के पास ऐसे कुल 56 एयरक्राफ्ट होंगे, जिनमें से 16 विमान एयरबस से आयात किए जाएंगे और 40 भारत में बनेंगे. इन्हें टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स में ही बनाया जाएगा. इस एयरक्राफ्ट की ताकत और किन-किन देशों के पास ये एयरक्राफ्ट है. साल 2021 में भारत और एयरबस के बीच 56 सी-295 विमानों का सौदा हुआ था. इस सौदे की कुल कीमत 2.5 बिलियन डॉलर है. समझौते के वक्त टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा मौजूद थे. इनमें से 16 विमान एयरबस बनाकर स्पेन से भारत भेजेगी. बाकी विमान नोएल टाटा की अगुवाई में बनेंगे. वडोदरा में पहला एयरक्राफ्ट साल 2026 तक तैयार हो जाएगा और सभी विमान 2031 तक बन जाएंगे. इसके बाद टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स अगले 25 सालों तक भारतीय वायुसेना के इन विमानों की देखरेख करेगी.