देश छोड़कर भारत पहुंचीं PM शेख हसीना

बांग्लादेश में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण कर चुका है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया और वह भारत पहुंच गई हैं. उनका हेलीकॉप्टर त्रिपुरा में उतरा.

इस्तीफे के बाद बांग्लादेश छोड़कर त्रिपुरा गईं शेख हसीना- रिपोर्ट

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया। उनकी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं जिसमें पिछले दो दिनों में 106 से अधिक लोगों की जान चली गई। वहीं एक समाचार एजेंसी के अनुसार शेख हसीना त्रिपुरा के अगरतला के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं। हालांकि, विदेश मंत्रालय या अगरतला में स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। त्रिपुरा के गृह सचिव पीके. चक्रवर्ती ने कहा, हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक शेख हसीना और उनकी छोटी बहन शेख रेहाना हेलीकॉप्टर से देश छोड़कर चली गईं। जिसके कुछ घंटों बाद, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना 2009 से बांग्लादेश में शासन कर रही थीं। वह लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर पांचवीं बार प्रधानमंत्री चुनी गईं थी।
वहीं देश में स्थिति अस्थिर और अनिश्चित होने के कारण, बांग्लादेशी सेना प्रमुख ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इससे पहले बांग्लादेश सरकार ने पहले इंटरनेट को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया था, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने आम जनता से ढाका तक मार्च में शामिल होने के लिए कहा था। हालांकि, एक सरकारी एजेंसी ने सोमवार को लगभग 1:15 बजे ब्रॉडबैंड इंटरनेट शुरू करने का आदेश दिया है

अगरतला में ही रहेंगी PM हसीना

बांग्लादेश के हालात पर विदेश मंत्री एस जयशंकर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. घटनाक्रम पर लगातार अपडेट और अधिकारियों के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है. विदेश मंत्री हर अपडेट पीएमओ को लगातार दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीएम शेख हसीना फिलहाल अगरतला में ही रहेंगी.

ममता बनर्जी का कुछ भी बोलने से इनकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेख हसीना मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उनकी ओर से कहा गया है कि वह इस मसले पर कुछ नहीं बोलेंगी जब तक भारत सरकार द्वारा इस मसले पर कोई पुष्टि नहीं कर दी जाती. ममता ने मुख्य सचिव और डीजी राजीव कुमार से मुलाकात की है. उन्होंने कहा, “स्थिति बहुत गंभीर है. मैं भारत सरकार की आवश्यकतानुसार और अनुरोध के अनुसार मदद करूंगी.”

भारत-बांग्लादेश सीमा पर ‘हाई अलर्ट’

वहीं बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ ने पड़ोसी देश में हिंसक घटनाक्रम के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी इकाइयों को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *