लेखपाल के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

फर्रुखाबाद (सं.)। ग्राम जसमई निवासी रमेशचंद्र ने थाना मऊदरवाजा में प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। थाना मऊदरवाजा के अंतर्गत खसरा संख्या-४१४, ५३६, ६२८ का अपने भाई महेद्र बाबू व रवींद्र बाबू के साथ तनहा बतौर संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार हैं। जिसकी सरकारी फीस जमा कर मेड़बंदी करायी गयी। राजस्व कर्मचारियों द्वारा पैमाइश कर रकवा पूरा करते हुए एसडीएम सदर के न्यायालय में रिपोर्ट भेजी गयी। जिस पर न्यायालय ने मेरे हक में अंतिम आदेश पारित कर दिया। विपक्षी संजीव दुबे जो कि लेखपाल पद पर तैनात हैं। उनकी तैनाती मूल जसमई में होने के कारण राजनैतिक लाभ लेकर तहसील सदर में तैनात होकर जिला प्रशासन से सांठ-गांठ कर परेशान कर रहे हैं। जिन्होंने एसडीएम सदर के न्यायालय में हमारे आदेश के विरुद्ध गैरकानूनी आपत्ति लगायी। इसके बाद खसरा नंबर-४१४ में खड़ी पूर्व में दीवार बरसात में गिर जाने की सूचना देकर एफआईआर दर्ज करायी। जबकि एक मुकदमा संजीव दुबे व उसके परिवारीजनों के विरुद्ध विचाराधीन हैं। उक्त संजीव दुबे पीडि़त की और जमीन हड़पना चाहता है और किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की फिराक में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *