मथुरा : महापंचायत में प्रदीप मिश्रा को सुनाई गई सजा, ब्रज में आने पर रहेगा प्रतिबन्ध

  • प्रदीप मिश्रा के ब्रज में आने पर प्रतिबन्ध रहेगा
  • प्रमुख साधु संत, महंत महापंचायत में शामिल हुए
  • ब्रज के किसी भी मंदिर में प्रवेश पर लगी रोक
  • कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ बड़ा फैसला

इस महापंचायत में पंड‍ित प्रदीप म‍िश्रा के ख‍िलाफ फैसला लेते हुए ये तय क‍िया गया है कि बरसाना मंदिर में प्रदीप मिश्रा यदि माफी मांगने आयेंगे तो बिना संतो-महंतो की अनुमति के उन्‍हें प्रवेश नहीं द‍िया जाएगा. इतना ही नहीं, ब्रज भूमी के किसी भी मंदिर में प्रदीप म‍िश्रा को अब प्रवेश नहीं द‍िया जाएगा.

मथुरा: कथावाचक प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज जी के बीच विवाद थमा ही था कि अब ब्रज ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज के संत, महंत और धर्माचार्य महापंचायत कर रहे हैं। इस महापंचायत में धर्माचार्य, संत, महंत और महामंडलेश्वर द्वारा प्रदीप मिश्रा को दंड सुनाया जाएगा। ये महापंचायत प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी को लेकर दिए गए विवादित बयान की वजह से हो रही है। मथुरा में ब्रज के संतों, महंतों और धर्माचार्यों की आज महापंचायत हो रही है। ये महापंचायत बरसाना में रमेश बाबा के रसमंडप गहबरवन में हो रही है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा के राधारानी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर इस महापंचायत को किया जा रहा है। संतों, महंतों, धर्माचार्यों ने एसएसपी से एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *