हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 127 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने व्यक्त किया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाथरस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा है कि “श्रद्धालुओं की मौत का समाचार बहुत हृदय विदारक है”. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
पीएम मोदी ने हादसे पर कहा- केंद्र लगातार राज्य सरकार के संपर्क में
मृतकों को 2 लाख रुपये का मुआवजा: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने हाथरस में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
कल हाथरस पहुंचेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
राहुल गांधी ने जताया शोक
हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ पर राहुल गांधी ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं”.
बसपा सुप्रीमो ने भी हादसे पर जताया शोक
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हादसे पर कहा- यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद। सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे।