पुतिन ने PM मोदी को लगाया गले, मोदी और पुतिन के बीच शिखर वार्ता आज

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने सरकारी आवास नोवो-ओगरियोवो पर एक निजी मुलाकात के दौरान स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने देश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों के लिए पीएम मोदी की तारीफ की. रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक, आवास पर अनौपचारिक बैठक के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी से कहा कि मैं आपको तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि आपके कई वर्षों के काम का नतीजा है.

बेहद अहम है पीएम मोदी का रूस दौरा

जहां एक तरफ पीएम मोदी रूस दौरे पर हैं, वहीं दूसरी तरफ नाटो देशों की भी बैठक हो रही है। नाटो देशों की बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध बातचीत का अहम बिंदु होगा। साथ ही हाल ही में एससीओ की बैठक में राष्ट्रपति पुतिन की पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से भी मुलाकात हुई थी। पाकिस्तान, रूस के करीब आने की कोशिश कर रहा है और दोनों देशों के बीच चीन बतौर मध्यस्थ काम कर रहा है। ऐसे में भारत नहीं चाहेगा कि उसका एक रणनीतिक साझेदार देश पाकिस्तान का करीबी हो जाए। यही वजह है कि पीएम मोदी का रूस दौरा बेहद अहम है।

पूरा जीवन भारतीय लोगों को समर्पित

मॉस्को के बाहर सरकारी आवास पर चाय के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच अनौपचारिक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अपने देश में हुए हालिया चुनावों को याद करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने उन्हें मातृभूमि की सेवा करने का मौका दिया है. इस पर पुतिन ने कहा कि आपने अपना पूरा जीवन भारतीय लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और वे इसे महसूस कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि आप सही कह रहे हैं, मेरा एक ही लक्ष्य है – मेरा देश और इसकी जनता.

पीएम मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति पुतिन ने प्राइवेट डिनर का आयोजन किया

रूस पहुंचने पर पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मॉस्को के कार्लटन होटल पहुंचने पर पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। सोमवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्राइवेट डिनर का आयोजन किया। राष्ट्रपति आवास पर दोनों शीर्ष नेताओं की मुलाकात हुई। पुतिन ने आवास के बाहर आकर प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की और गले लगकर उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच डिनर पर काफी बातचीत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *