भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश स्थित संभल में बीते दिनों हुई हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात की. यह मुलाकात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई. बिलाल, रूमान, अयान और कैफ के परिवार वालों को कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, सचिन चौधरी और प्रदीप नरवाल, संभल से दिल्ली लेकर पहुंचे हैं. संभल में 24 नवंबर को हिंसा में मारे गए चारो युवकों के परिजनों से मिलने के लिए बीते दिनों राहुल गांधी जिले का दौरा करने जा रहे थे हालांकि उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोक दिया था.संभल से आए लोगों की राहुल की मुलाकात के बाद सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सभी के घरों से लोग आए थे. सभी ने इंसाफ की मांग की है. राहुल गांधी ने उन्हें इंसाफ का भरोसा दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी संभल जाएंगे, इमरान ने कहा कि राहुल-प्रियंका का नंबर पीड़ितों को दिया है.