दिल्ली में रविवार को सुबह पांच बजे सड़कों पर हल्का कोहरा छाया रहा. सुबह में 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लेकिन सोमवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को बारिश और तेज हवाओं की वजह से ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 7 या 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मंगलवार और बुधवार को फिर से कोहरे की वापसी हो सकती है. 24 दिसंबर को दिल्ली की सड़कों पर घना कोहरा छाया रह सकता है, इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
नई दिल्ली: मौसम में आने वाले हफ्ते से व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार की शाम बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद सर्दियों की पहली अच्छी बारिश क्रिसमस के तुरंत बाद राजधानी को भिगो सकती है। इसके बाद ठंड भी काफी अधिक तेज हो जाएगी। इस बीच हफ्ते में एक दिन घना कोहरा भी रह सकता है। कहीं माइनस में तापमान है तो कहीं शीतलहर से लोग ठिठुर रहे हैं। कहीं बारिश के कारण लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बीते दिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला में लैंडस्लाइड हुआ, जिसने नेशनल हाईवे ब्लॉक कर दिया। जम्मू-कश्मीर में 40 दिन वाली कड़ाके की ठंड का दौर चिल्लई कलां शुरू हो गया है। श्रीनगर में तापमान 133 साल में तीसरी बार -8.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। दक्षिण भारत में बारिश का कहर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 दिसंबर तक के लिए मौसम का अपडेट दिया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम करवट लेगा। 27 से 31 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी और मैदानी राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी, जिससे गलन वाली ठंड देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि देशभर में मौसम कैसा है और आगे मौसम कैसा रहने वाला है?
इन मौसम परिस्थतियों के कारण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 26 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। 28 दिसंबर तक अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से नमी से भरी हवाएं उठेंगी, जिससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में भी छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में शीतलहर के साथ घना कोहरा छा सकता है।