रामायण मेला की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

तुलसी दल पत्रिका का किया गया विमोचन
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। रामायण मेला समिति द्वारा 42वे रामायण मेला के चतुर्थ दिवस पर रामलीला के मंचन में विनोद कुमार झा की लीला में परशुराम लक्ष्मण संवाद और राम विवाह का मंचन किया गया।प्रवचन सत्र का शुभारम्भ जगतगुरु राघवाचार्य महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।प्रवचन सत्र में उन्होने कहा कि “रामायण भगवान का अब चरित्र है।भगवान कहते कि एक बार अर्पण होकर अपना कहो तो,मैं अभय कर दूंगा।भगवान के नाम के लिए न दीक्षा लेने की जरूरत है और न दक्षिणा की।भगवान राम का नाम एक बार ले लिया जो तो जीव के सारे पाप नष्ट हो जाते है”।इसी क्रम में करपात्री महाराज ने कहा कि” पायो जी मैंने राम रतन धन पायो”,अगले क्रम में लक्ष्मण दास महाराज, महंत राम कुमार दास,गोविंद दास महाराज व मोती लाल शास्त्री ने प्रवचन किया।मंच का संचालन कमलेश सिंह ने किया।सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया जिसके बाद तुलसी दल पत्रिका का विमोचन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में अशोक पांडेय ने पंच नाद में राम यात्रा के विवरण को भजनों के माध्यम से सुनाया।अगले क्रम में जय श्री आचार्य की टीम ने मनमोहक कथक नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया। सांस्कृतिक संध्या के अंतिम कार्यक्रम में लोकप्रिय लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भगवान राम विवाह पर आधारित रघुबीरा व लोक भजनों की प्रस्तुति से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में रामायण मेला समिति के एस.एन.सिंह,नंद कुमार मिश्र पेड़ा महराज, कमलेश सिंह,संयोजक आशीष मिश्रा,कमलेश सिंह,जनार्दन उपाध्याय तथा संस्कृति विभाग से कमलेश कुमार पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *