फुटकर आतिशबाजी विक्रेताओं ने क्रिश्चियन मैदान में टीनशेड लगाना किया शुरु

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अस्थायी आतिशबाजी दुकानों को लेकर क्रिश्चियन मैदान में टीनशेड लगने लगे है। दीपावली के दो दिन रह गये है। ऐसे में दुकानदारों ने अपनी पटाखों की दुकाने लगाने के लिए टीनशेड डालना शुरु कर दिया है। रविवार को फायरब्रिगेड अधिकारी ने क्रिश्चियन कालेज मैदान का मुआयना किया, साथ ही स्थानीय पुलिस ने निरीक्षण कर सावधानी बरतने की चेतावनी दी। इस बार नई टीन के शेड पड़ रहे है। दुकानदारों की सौहलियत को देखते हुए टीन शेड के अलावा टेंट व्यवस्था व जनरेटर सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है और खर्चा शुल्क दुकानदारों से लिया जायेगा। अस्थायी दुकानदारों को अभी तक लाइसेंस प्राप्त नहीं हुए है। इस बार लाइसेंस बनाने के लिए दुकानदारों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और हजारों रुपये देकर आतिशबाजी फुटकर बिक्री का लाइसेंस बन रहा है। शहर में क्रिश्चियन फील्ड के अलावा ओपी लॉन के बाहर एवं गुरुगांव देवी मंदिर के पास व फतेहगढ़ में नवदिया व बरगदिया घाट स्थानों को चिन्हित किया गया है। इनके अलावा कहीं आतिशबाजी की दुकानें लगी पायी गई तो उसे अवैध माना जायेगा। लगातार आतिशबाजी की चेकिंग के कारण फुटकर दुकानदार परेशान है। आतिशबाजी रखने के लिए उनके पास अन्य स्थान न होने के कारण थोक दुकान से माल उठाना कम कर दिया है। मंगलवार व बुधवार तथा गुरुवार को फुटकर आतिशबाजी की दुकानें लगेगी। जिसे तीन दिन की परमीशन दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *