सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NEET UG 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. संशोधित परिणाम भौतिकी के प्रश्नों के सही विकल्प पर विचार करने के बाद घोषित किया गया है.

आईआईटी दिल्ली ने सुलझाए थे विवाद

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को आदेश दिया था कि आईआईटी दिल्ली से फिजिक्स के उन प्रश्नों की चेकिंग कराएं, जिनके लिए छात्रों ने विवाद कर रखा है। साथ ही फिर से रिजल्ट की गणना करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रश्न का केवल एक ही सही उत्तर था- विकल्प 4। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने के आदेश से भी इनकार कर दिया था, उन्होंने कहा था कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर नहीं हुई है, ऐसे में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देना न्यायोचित नहीं होगा।

कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा, “एक्पर्ट के निर्णय के मद्देनजर, हमें सही विकल्प के संबंध में कोई संदेह नहीं है, हम आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट को स्वीकार करते हैं और तदनुसार, एनटीए इस आधार पर नीट यूजी रिजल्ट का फिर से मिलान करेगा कि विकल्प 4 प्रश्न का एकमात्र सही उत्तर बताता है।”

रिजल्ट से 44 टॉपर्स की बदलेगी रैंक

जानकारी दे दें कि इस संशोधित फाइनल रिजल्ट से 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट बदल जाएगी, जिसमें 44 NEET UG  2024 टॉपर्स भी शामिल हैं, जिन्हें प्रश्न के लिए ग्रेस मार्क दिए गए थे। इसके बाद यानी नीट यूजी के संशोधित फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) और राज्य काउंसलिंग निकाय यूजी मेडिकल एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *