इंकिंग ड्राइविंग,बिना परमिट, बिना फिटनेस वाहन चलाना सर्वथा प्रबंधित।
(अमिताभ श्रीवास्तव)
अयोध्या, समृद्धि न्यूज। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री ऋतु सिंह ने दीपोत्सव,दीपावली व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अयोध्या,अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर,अमेठी व बाराबंकी को निर्देश देने के साथ ही आम जनमानस से सड़क सुरक्षा के सभी नियमों की अनुपालन करने की हिदायत दी है।उन्होंने कहा कि इन नियमों में पटाखे को जलाते समय सावधानी बरतें एवं सार्वजनिक स्थानों पर पटाखें न जलायें।इंकिंग ड्राइविंग न करें।
पटाखों में ज्वलनशील पदार्थों के साथ साथ बच्चों व बड़ों को सड़क पर पटाखें न जलाने दें क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।वाहनों को फिट कन्डीशन में ही संचालित करें।निजी वाहनों का टैक्सी के रूप में प्रयोग न करें।
मालवाहन जैसें ट्रक,डीसीएम, डिलीवली वैन एवं ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि में यात्री बैठाकर संचालन न करें,ये जानलेवा हो सकता है।
बाइक में मोडिफाइड सैलेन्सर सर्वथा प्रतिबंधित है।ऐसे कार्य करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध संबंधित विभागों से कार्रवाई करायें।