पेपर लीक की अफवाह, टेलीग्राम पर QR Code भेजकर ठगी करने वाले 7 लोगों को खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का री-एग्जाम 23 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. फरवरी में पेपर लीक की घटना के बाद लाखों उम्मीदवार सिपाही  परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता और धांधली से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बावजूद इसके कुछ  परीक्षार्थियों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी पुलिस ने ऐसे 7 लोगों को खिलाफ FIR दर्ज की है.  बताया जा रहा है कि कुछ जालसाज यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के परीरक्षार्थियों से ठगी की कोशिश कर रहे थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से परीक्षार्थियों से संपर्क कर पेपर मुहैया कराने का झूठा दावा कर रहे थे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से ऐसे सात लोगों के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.  टेलीग्राम चैनल पर QR code के जरिए पेपर देने के बदले रकम मांगी जा रही है. इस मामले में शोएब नबी सेफी, हरीश कुमार भगत, डिलाइट इंटरप्राइजेज, मनु कुमार  श्रीवास्तव, कपिल जांगिड़, सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, यासर शाह 7 लोगों का नाम सामने आया है. इन 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *