प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में बनाये गये नये दस वोट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में बीएलओ द्वारा नये मतदाताओं के लिए फार्म-६ भरकर जमा किये जा रहे है। साथ ही जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी इस कार्यक्रम में लोगों को जानकारी दे रहे है। एसडीएम सदर ने बढ़पुर क्रिश्चियन इंटर कालेज व बद्री विशाल डिग्री कालेज के बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जानकारियां दी और कहा कि वार्डो में जाकर लोगों को जागरुक करें और छूट हुए मतदाताओं का वोट बनाकर फार्म भरकर जमा करवायें। साथ ही कायमगंज के बूथ संख्या 111 प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में दस वोट बनाये गये। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पदाभिहित अधिकारी राजकिशोर शुक्ल, बीएलओ समोद कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेतल सिंह और सदस्य जयवीर सिंह के प्रयास से पांच महिलाओं एवं पांच पुरुषों के फार्म-६ भरकर नये वोट बनाये गये। वहीं फार्म सात भरकर एक मृतक मतदाता का विलोपन किया गया। राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी रहेगा। जिसमें नये वोटर बनाने, संशोधन एवं विलोपन संबंधी कार्य किया जाएगा।