- जिला दिव्यांगजन अधिकारी बने थे मुनीम, एंटी करप्शन टीम के सदस्य मजदूर के भेष में थे
- राइस मिल में बिजली कनेक्शन कराने के लिए आरोपी ने मिल मालिक से मांगी थी रिश्वत
औरैया में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता संजीव शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। वह राइस मिल में बिजली कनेक्शन के लिए 15 हजार रुपये मांग रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने अपना हुलिया बदला हुआ था जिसमें शामिल जिला दिव्यांगजन अधिकारी राइस मिल के मुनीम बने थे।
औरैया: कैथावा स्थित राइस मिल का कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ता से मीटर लगाने के नाम पर दिबियापुर डिवीजन में तैनात एसडीओ ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने एसडीओ मीटर को बुधवार को राइस मिल में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। कानपुर के चौबेपुर निवासी तिलक सिंह ने बेला थाना क्षेत्र के कैथावा में महादेव एग्रो फूड्स के नाम से राइस मिल खोली है। तिलक सिंह के मुताबिक एसडीओ मीटर संजीव शर्मा से संपर्क करने पर मीटर लगवाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। इस पर उन्होंने कानपुर एंटी करप्शन विभाग में संपर्क किया। एंटी करप्शन टीम ने राइस मिल मालिक के जरिये बुधवार को एसडीओ को रुपये लेने के लिए राइस मिल में बुलाया। एंटी करप्शन टीम मिल में पहले से ही मौजूद थी। जैसे ही तिलक सिंह ने एसडीओ संजीव शर्मा को 15 हजार रुपये दिए, तभी उसने एसडीओ को रंगे हाथों धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र ने बताया कि एसडीओ मीटर को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उन्हें कानपुर ले जाया जा रहा है। पुलिस की मौजूदगी में साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है। एक्सईएन मीटर संतोष कुमार ने बताया कि एसडीओ के निलंबन की कार्रवाई चीफ इंजीनियर के स्तर से की जाएगी। टीम के निरीक्षक चतुर सिंह की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। निरीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि सहायक अभियंता को पुलिस को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस गुरुवार को उसे एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ में पेश करेगी।