Headlines

हाथरस में भगदड़ का मंजर देख रूह कांप गई, प्रशासन ने जारी की मृतकों की सूची

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा भोले के सत्संग में मची भगदड़ के बाद अब अस्पताल में अपनों की तलाश में लोग भटक रहे हैं. हादसे में घायल और मृतकों को अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया है. ऐसे में उनकी तलाश और बढ़ गई है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है. इनमें से कईयों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए प्रशासन की ओर मृतकों की सूची जारी की गई है.

प्रशासन ने जारी की मृतकों की सूची

हाथरस भगदड़ में अब तक 121 की मौत, प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट, देखें पूरी सूची

हाथरस भगदड़ में अब तक 121 की मौत, प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट, देखें पूरी सूची

हाथरस भगदड़ में अब तक 121 की मौत, प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट, देखें पूरी सूची
हाथरस भगदड़ में अब तक 121 की मौत, प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट, देखें पूरी सूची
राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. अधिकांश अनुयायियों की मौत दम घुटने के कारण हुई. हाल के वर्षों में हुई यह सबसे बड़ी त्रासदी है.

हाथरस हादसा: किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क नंबर

  • आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
  • अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
  • आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
  • हाथरस कंट्रोल-9454417377
  • एटा कंट्रोल-9454417438
  • अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *