रजनी राठौर के सौजन्य से हो रही कथा
मात्र एक बार शिव पुराण की कथा सुनने से नष्ट हो जाते है सभी पाप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दिव्य ज्ञानी शिवभक्त सद्गुरु नाथ जी महाराज के मुखार बिन्दु से होने वाली शिव महापुराण की कथा का शुभारम्भ आवास विकास कालोनी के मैदान में भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया। कलश यात्रा में बड़ी तादात में महिलाओं ने भागीदारी की। यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। जहां विधि विधान पूर्वक कलश स्थापना के उपरान्त सद्गुरु नाथ महाराज ने कहा कि अन्य पुराणों की रचना प्रभु की इच्छा से वेदव्यास जी महाराज ने की, लेकिन शिव पुराण की रचना देवादिदेव महादेव ने की है। अन्य पुराणों में तो कथा है, लेकिन शिव पुराण में समाधान है और उपाय बताये गये है, जो जीवन को सफल बनाने के साधन बनते है। शिव महापुराण की कथा एक बार सुनने से ही जीवन के सारे पाप नष्ट हो जाते है और जीवन सरल व सुखमय बनता है। महाराज जी ने कहा कि शिव परिवार एक मात्र ऐसा परिवार है, जिसमें सारे परिवार की पूजा होती है। उन्होंने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिसका मान सम्मान होता है उसे यह चिंता नहीं रहती कि उसका कोई सम्मान करें, लेकिन जिसका सम्मान नहीं होता उसे मान-सम्मान की अधिक चिंता रहती है। इस अवसर पर आयोजक रजनी राठौर सहित बड़ी तादात में भक्तगण मौजूद रहे।