बिग बॉस OTT 3 सीजन शुरू हो गया है. इस बार इस सीजन में यूपी की यूट्यूबर शिवानी कुमारी भी भाग ले रहीं हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में शिवानी कुमारी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. शिवानी कुमारी के इंस्टाग्राम फॉलोअर की संख्या 4 मिलियन से भी ज्यादा है. वहीं, यूट्यूब पर उनके दो मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. शिवानी ने जीवन में कड़े संघर्ष के बाद सफलता पाई है. औरेया के अरयारी गांव की रहने वाली यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि जब वह पैदा हुई थीं तो घर और गांव में मातम छा गया था. उनके पैदा होने के एक साल बाद ही पिता की मृत्यु भी हो गई. मां पर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई. उनसे पहले तीन बेटियों को मां जन्म दे चुकी थीं. मां ने लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया.शिवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह घबराई नहीं और उन्होंने यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करना जारी रखा. यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर और सबस्क्राइबर की संख्या कई मिलियन पार कर गई. मौजूदा समय में इंस्टाग्राम में उनके चार मिलियन और यूट्यूब पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.