प्रज्वल रेवन्ना की मां को SIT का नोटिस, कल पूछताछ के लिए बुलाया
कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आखिरकार आज सुबह बेंगलुरु पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रज्वल को जर्मनी से आने के बाद एसआईटी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए सीआईडी कार्यालय ले जाया गया.
जर्मनी के म्यूनिख से बंगलूरू हवाई अड्डे पर पहुंचते ही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर रात प्रज्ज्वल को गिरफ्तार कर लिया था। आज प्रज्ज्वल को मेडकिल के लिए ले जाया जाएगा। यौन उत्पीड़न कांड के आरोपी सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना आखिरकार गिरफ्त में आ चुके हैं। आज प्रज्ज्वल को मेडकिल के लिए ले जाया जाएगा। विशेष जांच दल (एसआईटी) सुबह बंगलूरू स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंची है। सीआईडी कार्यालय में उनके साथ पूछताछ की जाएगी। एसआईटी सूत्रों की मानें तो उनका पौरूष परीक्षण भी कराया जा सकता है। प्रज्ज्वल के वकील, अरुण ने कहा कि वे जांच में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। मीडिया से उनका अनुरोध है कि उनका मीडिया ट्रायल न किया जाए। उन्हें होलेनरसीपुरा मामले में गिरफ्तार किया गया है।
कर्नाटक के गृह मंत्री ने क्या कहा
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रज्वल रेवन्ना कल रात 12.50 बजे जर्मनी से आए थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, अधिकारी वही करेंगे जो कानूनी तौर पर करना होगा. मैं कल शिमोगा से आया हूं. मैंने अधिकारियों से बात नहीं की है. फिर भी उन्हें कानून के मुताबिक जो करना है वो करें. हमने पहले भी कहा है कि पीड़ितों को एसआईटी के सामने आकर अपनी समस्या बतानी चाहिए.
यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की मां को एसआईटी ने नोटिस जारी किया है और कल पूछताछ के लिए बुलाया है. एसआईटी ने भवानी रेवन्ना को कल घर पर रहने के लिए कहा है. बता दें कि शुक्रवार को SIT ने प्रज्वल को गिरफ्तार किया था.