Headlines

सेवाव्रत दिवस: एक दूजे के हुए 76 जोड़े, वरमाला में सार्थक हो उठा सीता स्वयंवर

कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं: मनोज अग्रवाल
दंपतियों को दिये गये उपहार, अधिकारियों ने दिया आशीर्वाध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजसेवी स्व0 विशनस्वरुप अग्रवाल की स्मृति में आयोजित होने वाले १७वें सेवाव्रत दिवस के मौके पर पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रभु की असीम कृपा है, जो यह कन्यायें मुझे कन्यादान करने का मौका दे रही हैं। कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता। यह शुभ अवसर हम लोगों को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जब तक मैं जीवित हूं तब तक सामूहिक विवाह कराये जाते रहेंगे। इससे पूर्व गणेश पूजन व दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व आयोजक पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने गणेश पूजन व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। सुबह से ही शहर में समारोह जैसा माहौल उस समय पैदा हो गया जब पहली किरण के साथ जब लोग उठे तो मोहल्ले-मोहल्ले, दरवाजे-दरवाजे चूना पड़ा मिला। उधर शाम होते-होते शहर भर से बैंडबाजों की धुनें गुंजायमान होने लगीं, बारातें आयीं। बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस के विशाल प्रांगण में सजे मंडपों में विवाह की तैयारियां चलती रहीं। उधर दुल्हनों को सजाये जाने का क्रम बराबर चलता रहा। वहीं जिस समय सामूहिक जयमाल कार्यक्रम हुआ, उस समय सतरंगी वातावरण पैदा हो गया और राम विवाह जैसा दृश्य सार्थक हो गया। एक साथ ७६ दंपत्तियों ने एक-दूसरे के गले में माला डालकर जनम-जनम का साथ निभाने का संकल्प लिया। दंपत्तियों को रोजमर्रा की वस्तुओं के उपयोग के साथ ही नथुनी भी दी गई। पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने मंडप-मंडप जाकर विधि विधान पूर्व कन्यादान किया। इस मौके पर देवांश अग्रवाल, सारांश अग्रवाल, सुंदर गुप्ता, सोनू गुप्ता, मनोज बाजपेई, राजीव गुप्ता, करण पांडे, संजय गुप्ता, शिवम गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, मनोज गुप्ता, विजय गुप्ता, मनोज दीक्षित, जेंटल दीक्षित आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *