यूपी के बदायूं में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकपुर स्थित आंवला रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप लोडर गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे छह लोगों को रौंद दिया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।
बदायूं के बिसौली के गांव पैगा भीकमपुर में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे पेड़ के चबूतरे से टकरा गई। पिकअप की चपेट में आने से पेड़ के नीचे बैठे रामप्रकाश (47), ज्ञानचंद्र (37) और धनपाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ब्रहमपाल (40) ने निजी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बिसौली कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। चार लोगों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप चालक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसे बचाने आए पुलिस कर्मियों को भी भीड़ ने पीट दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। ग्राम पैगा भीकमपुर निवासी ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र, धनपाल, रामवीर (45) और नेत्रपाल (36) समेत कई लोग पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठे थे। सभी लोग पेड़ की छांव का आनंद लेते हुए आपस में बातें कर रहे थे। उसी दौरान आंवला की ओर से तेज रफ्तार आई पिकअप चबूतरे से टकरा गई, जिसकी चपेट में आने से रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र और धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ब्रहमपाल, रामवीर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया और नजदीक में एक मक्का के खेत में जाकर छिप गया।