16 कंपनियों के मसालों का सैंपल जांच में फेल

जिन कंपनियों के मसालों के सैंपल फेल मिले हैं, उनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं हैं, इनका प्रचार बड़े बड़े स्टार करते हैं और इनके सब्जी मसालों में कीड़े और पेस्टिसाइट्स मिले हैं फिलहाल बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

गोल्डी, अशोक, भोला समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं है। इन कंपनियों के मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इन मसालों की जांच यूपी Food Safety and Drug Administration (FSDA) ने की है। जिसके बाद FSDA का कहना है कि कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं हैं।

FSDA ने इसी साल कानपुर में अलग-अलग 16 कंपनियों के ऊपर रेड की थी।

जिनमें 35 तरह के मसालों को टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिसमें से अब 23 की रिपोर्ट सामने आ गई है। मसालों में पेस्टीसाइड और कीटनाशक (इंसेक्टिसाइड) की मात्रा काफी अधिक पाई गई। कीड़े भी मिले हैं।  16 सैंपल में खतरनाक कीटनाशक और 7 में माइक्रो बैक्टीरिया मिले हैं। पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में मसालों में जानलेवा बैक्टीरिया पाए गए हैं। साथ ही कार्बेंडाजिम भी मिला है, जिसका इस्तेमाल फफूंदी नियंत्रण के लिए होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *