समृद्धि न्यूज़ सिद्धार्थनगर। जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह की अध्यक्षता में 62वी अन्तर जनपदीय तैराकी व क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता 2024 का शुभारम्भ किया गया।इसमें गोरखपुर जोन के कुल दस जिलों की टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें गोण्डा, बस्ती,महराजगंज,गोरखपुर, देवरिया,बहराइच,बलरामपुर, संतकबीरनगर,कुशीनगर व सिद्धार्थनगर की टीम शामिल रही जबकि जनपद श्रावस्ती कतिपय कारणों से प्रतिभाग नहीं कर सकी।तैराकी प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र संपन्न होने के बाद प्रथम इवेंट 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक पुरुष वर्ग संपन्न हुआ जिसमें जनपद बहराइच से उप निरीक्षक हरिलाल सिंह ने प्रथम स्थान,जनपद सिद्धार्थनगर से सर्विलांस सेल में तैनात आरक्षी अभिनंदन सिंह ने द्वितीय स्थान तथा जनपद कुशीनगर से उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में द्वितीय इवेंट 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले पुरुष वर्ग का संपन्न हुआ जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर से आरक्षी अभिनंदन सिंह ने प्रथम स्थान,जनपद सिद्धार्थनगर से ही मुख्य आरक्षी रामप्रीत गौड़ ने द्वितीय स्थान तथा जनपद महाराजगंज से आरक्षी रविंद्र प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि तृतीय इवेंट 4X100 मीटर फ्री स्टाइल रिले पुरुष वर्ग का रहा जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर से प्रतिभाग करते हुए मुख्य आरक्षी रामप्रीत गौड़,मुख्य आरक्षी राजेश यादव, आरक्षी अभिनंदन सिंह व आरक्षी आनंद निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जनपद महराजगंज से प्रतिभाग करते हुए निरीक्षक धन्नजय राय,मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश यादव,आरक्षी हरेंद्र यादव व आरक्षी रविंद्र प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जनपद कुशीनगर से प्रतिभाग करते हुए उप निरीक्षक सभाजीत सिंह,मुख्य आरक्षी प्रदीप राय, मुख्य आरक्षी कन्हैया लाल गौड़ तथा आरक्षी संतोष उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कांत सिंह,क्षेत्राधिकारी अपराध सुजीत राय,प्रतिसार निरीक्षक बी.एन. गुप्ता,निरीक्षक सूरज नाथ सिंह, पीटीआई रामकरन व आरक्षी चंद्रिका श्रीवास्तव मौजूद रहे।
अमिताभ