शिक्षा के मंदिर में 9.20 बजे तक लटकता रहा ताला
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। गुरुजन बच्चों के भविष्य के साथ कितना खिलवाड़ कर रहे हैं, इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जायेगा कि विद्यालय में बच्चे तो पहुंच गये, लेकिन 9.20 तक गुरुजन विद्यालय नहीं पहुंच पाये। जिससे काफी संख्या में बच्चे गेट के बाहर खड़े हो गये।
जानकारी के अनुसार सूबे की सरकार बच्चों को साक्षर बनाने के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रही है, लेकिन शिक्षक सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। बच्चे तो समय से विद्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन शिक्षक समय को धता बताकर अपने मनमाने समय पर विद्यालय पहुंच रहे हैं। जिससे बच्चों को घंटों विद्यालय का गेट खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को 9.20 तक उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरपुर हरिहरपुर, ब्लॉक राजेपुर, तहसील अमृतपुर में बच्चे तो पहुंच, लेकिन शिक्षक नहीं पहुंच सके। जिससे बच्चों को शिक्षकों का काफी देर तक विद्यालय खुलने का इंतजार करना पड़ा।