दूर संचार उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई के कन्ज्यूमर एडवोकेसी गु्रप के सदस्य संगठन रुरल कंज्यूमर्स फेडरेशन द्वारा गंगापार महात्मा गांधी इंटर कालेज राजेपुर में दूरसंचार उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष नवीन कुमार दीक्षित ने दूरसंचार उपभोक्ताओं हेतु ट्राई द्वारा जारी किए गए नियम कानूनों, मूल्यवर्धित सेवाओं, टैरिफ योजनाओं, दूरसंचार सेवा की गुणवत्ता, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नवीन दीक्षित ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र देश के विकास के लिए अत्यावश्यक व सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है। वर्तमान में डिजिटल गतिविधियों में अचानक आई तेजी को देखते हुए दूरसंचार एवं प्रसारण क्षेत्रों के विनियामक के रूप में ट्राई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही विभिन्न संचार माध्यमों से निर्बाध कनेक्टिविटी को और सुगम बनाया जा सके। मुख्य अतिथि अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ0 संजय अवस्थी ने साइबर क्राइम पर विस्तृत जानकारी दी व उपभोक्ता को ट्राई द्वारा निर्धारित क्यूओएस मानकों के अनुसार गुणवत्ता व विश्वनीय सेवाएं प्राप्त करने का अधिकार है। शिक्षक कमल किशोर ने छात्र छात्राओं से मोबाइल लिंक द्वारा किए जा रहे फ्राड से सतर्क रहने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षक वीरेंद्र कुमार व शिक्षक प्रदीप सिंह ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान छात्र-छात्रायें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *