रूस के दागेस्तान प्रांत में आतंकियों का हमला पादरी समेत 16 पुलिसकर्मियों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Russia Church Attackरूस के दागेस्तान प्रांत में आतंकियों ने एक चर्च और यहूदी प्रार्थनास्थल पर हमला कर दिया है। इस हमले में एक पादरी समेत 16 पुलिसकर्मियों की मौत हो गी है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। वहीं इस हमले की बाद चार आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना है।

रूस के दागेस्तान क्षेत्र के दो शहरों में रविवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ.जिसमें पुलिसकर्मियों और एक पादरी समेत 16 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं. रूस की जांच समिति ने कहा कि उसने आतंकवादी हमले की जांच शुरू कर दी है. ये हमले लगभग डर्बेंट और मखचकाला शहरों में चर्चों, प्रार्थना स्थलों और पुलिस चौकी पर हुए हैं. जांच निदेशालय ने एक बयान में कहा कि घटना की सभी परिस्थितियों और आतंकवादी हमलों में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में सात अधिकारी, एक पादरी और एक चर्च सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, छह आतंकवादी भी मारे गए हैं.

हमलावरों की पहचान

दागेस्तान गणराज्य के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने सामाजिक स्थिति को अस्थिर करने का प्रयास किया. मेलिकोव ने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है. लोगों से शांत रहने का आह्वान करते हुए मेलिकोव ने कहा, आतंकी डर फैलाने ही यहां आए थे. लेकिन उन्हें दागिस्तानियों से यह नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *