फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग सियाराम ने आज डीएम संजय कुमार सिंह से मिलकर फरियाद लगाई बुजुर्ग सियाराम ने कहा मेरे पुत्र सुधीर कुमार ब नाती राहुल कुमार रोहित कुमार आदि ने मुझे जबरन बंधक बनाकर मकान का बैनामा करा लिया जिसका मुकदमा कोर्ट में भी विचाराधीन है उक्त बैनामे में दाखिल खारिज नहीं हुआ था दाखिल खारिज आपत्ति के लिए नगर पालिका को प्रार्थना पत्र भी दिया फिर भी मेरे छोटे पुत्र राजीव कुमार जो कि कानपुर में रहत है उसके फर्जी दस्तखत पालिका कर्मचारी धर्मेंद्र तिवारी जितेंद्र मिश्रा पिंटू गुप्ता आदि अन्य अधिकारियों ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर दाखिल खारिज भी करा दिया व पेयजल का बिल भी जमा करा लिया है और अब इन्हीं लोगों की मिलीभगत से मकान की बिक्री करने की साजिश रची जा रही है
पीड़ित सियाराम ने डीएम संजय कुमार सिंह से गुहार लगाई है कि उक्त मामले में मकान की बिक्री पर रोक लगाई जाए और और दोषियों के खिलाफ 420 धारा के तहत कार्रवाई की जाए पीड़ित ने बताया उसके पास कोई और मकान नहीं है