पहली बार शीट पर हो रही परीक्षा के लेकर बोर्ड ने उठाये कई एतियाती कदम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। १६ फरवरी से शुरु हो रही बोर्ड परीक्षा में पहली बार हाईस्कूल में ओएमआर शीट पर भी २० अंकों की छात्रों को परीक्षा देनी होगी। ओएमआर सीट भरते समय छात्रों से होने वाली गलती की सम्भावना को देखते हुए यूपी बोर्ड ने ओएमआर शीट पर पहले से ही परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक और विषय मुद्रित करा दिये है, ताकि परीक्षा के दौरान सीट भरते समय गलती की आशंका न रह जाए।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने इस संबंध के जिला विद्यालय निरीक्षों को विस्तृत निर्देश भेज दिये है। पहली बार बोर्ड परीक्षा के इतिहास ओएमआर शीट का प्रयोग हो रहा है। इस सीट को भरते समय परीक्षार्थी गलती न करें, इसलिए बोर्ड ने शीट पर पहले से ही छात्रों के अनुक्रमांक तथा विषय प्रिंट करा दिये है। विषय कोड व अनुक्रमांक के प्रिंट होने में यदि कोई गड़बड़ी हो गई है, तो इसकी भी चिंता यूपी बोर्ड ने की है। इसके लिए हर केंद्र पर कुछ रिजर्व ओएमआर शीट भी भेजी जा रही है जो ब्लैंक है। त्रुटि वाली शीट हटाकर परीक्षार्थी को रिजर्व सीट दी जायेगी। जिस पर सभी सूचनाएं परीक्षार्थी को स्वयं भरनी होगी। परिषद के सचिव ने परिषद की बेबसाइड पर ओएमआर सीट का प्रारुप जारी कर दिशा-निर्देश इस आशय से जारी किये है कि परीक्षार्थी अपने स्तर से भरने की पै्रक्टिस कर ले। बोर्ड ने कक्ष निरीक्षकों से अपेक्षा की है कि रिजर्व सीट का इस्तेमाल होने पर छात्रों की शीट भरने में मदद करें। राज्य पाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आदेश गंगवार ने ओएमआर शीट पर परीक्षा कराये जाने के बोर्ड के कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यालय स्तर पर ही तैयार होंगे।