मुजफ्फरपुर. बिहार में ट्रेन हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों बिहार के बक्सर, किशनगंज और मुजफ्फरपुर जिले में हुए ट्रेन हादसे के बाद एक बार फिर से भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है. मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया है. बताया जाता है कि ना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल लाइन के बीच इंजन के कुल 6 चक्के पटरी से उतर गए हैं. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर स्टेशन से महज कुछ दूरी पर इंजन बेपटरी हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही डीसीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार सूचना के बाद मौके पर ART की टीम ने पहुंचते ही बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने का काम किया. घटना की जानकारी सोनपुर रेल मंडल को दे दी गई है.
तीन जोड़ी पहिए पटरी से उतर गए
फिलहाल रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन सेटिंग के लिए जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. और इसी दौरान तीन जोड़ी पहिए पटरी से उतर गए. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही रेलवे के कर्मचारी डिरेल हुए इंजन को वापस पटरी पर लाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल घटना के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक, रेलवे कर्मचारी ट्रेन के इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, दूसरा इंजन लगाकर मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे की देरी से खोला गया है. वहीं, डीसीएम, स्टेशन मास्टर, आरपीएफ समेत अन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
दिल्ली मथुरा के बीच रेल यातायात बहाल
बता दें कि इससे पहले दिल्ली और मथुरा के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी जिससे यह रूट बाधित हो गया था। लेकिन अब इस रूट पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया है।आगरा में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘तीसरी लाइन पर यातायात बृहस्पतिवार की रात साढ़े दस बजे बहाल कर दिया गया और दिल्ली से आ रही एक मालगाड़ी को इस लाइन से गुजारा गया।’’ उन्होंने कहा, “तीसरी लाइन बहाल होने के साथ ‘अप और डाउन लाइन’ पर यातायात सुचारू रूप से चालू है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेन तीसरी लाइन से गुजर चुकी हैं। हालांकि, पहली और दूसरी लाइन को ठीक करने का कार्य अभी जारी है। इन दोनों लाइन पर यातायात बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा। मुख्य पीआरओ एनसीआर (प्रयागराज) शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि पटरी से उतरने के कारणों की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। मामले में संदिग्ध तोड़फोड़ या आतंकवाद से जुड़े होने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कुछ भी पता लगाया जा सकता है।