गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जून 2024 में दिल्ली के रहने वाले युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या के बाद मानव खोपड़ी से तंत्र मंत्र और काले जादू के जरिए करोड़ों रुपये ऐंठने के लिए यह हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि पुलिस ने हत्या में फरार चल रहे 25 हजार के मुख्य आरोपी समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 22 जून को एक सिरविहीन शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिरों और सर्विलांस के जरिए मृतक पहचान दिल्ली निवासी राजू के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल विकास उर्फ मोटा और धनंजय नाम के दो लोगों को साहिबाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विकास उर्फ परमात्मा के कहने पर राजू की हत्या की थी. उस दौरान युवक का धड़ तो बरामद हो गया था, लेकिन मृतक राजू के शव का सिर पुलिस बरामद करने में नाकाम रही थी. जिसे बरामद कर लिया गया और हत्या में शामिल मुख्य आरोपी परमात्मा और 3 अन्य समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया, राजू का सिर बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन पुलिस को सफलता तब मिली जब उसने विकास उर्फ परमात्मा.को गिरफ्तार कर लिया. परमात्मा ने पुलिस को बताया कि वह पवन और पंकज के संपर्क में था, जो तांत्रिक क्रिया करते थे. पुलिस ने परमात्मा के जरिए पवन, पंकज और नरेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल छुरा, मानव और जानवर की खोपड़ी और एक मोबाइल बरामद किया है.