शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। चौथी बार भी बैठक में राशन की दुकान का चयन नहीं हो पाया। तीन महिला समूह के कागज उच्च अधिकारियों ने जमा कराये और जिला अधिकारी द्वारा राशन की दुकान का चयन करने का आश्वासन देकर बैठक को समाप्त कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में कुछ माह पूर्व कोटेदार लज्जाराम ने राशन की दुकान का त्यागपत्र उच्च अधिकारियों को दिया था। तब से कोटे को पड़ोस गांव से संबद्ध कर दिया गया था। तीन बार कोटे के चयन को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार अन्य साथियों के साथ ग्राम प्रधान मंजू देवी की मौजूदगी में पंचायत घर के पास तीन बार बैठक बुलाई गई, लेकिन हर बार ग्रामीणों को समस्या बताकर बैठक आगे बढ़ा दी गयी। आज चौथी बार राशन की दुकान का चयन होना था। जिसमें तीन समूह के अध्यक्षों ने अपने-अपने समूह के नाम पर आवेदन किया। जिसमें जय मां वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह और जय हिंद स्वयं सहायता समूह और दुर्गे मां स्वयं सहायता समूह द्वारा आवेदन किया गया। बैठक में सुबह से ही समस्त ग्रामीण पहुंच गए थे। तहसीलदार ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते कहा बैठक में सिर्फ समूह की सदस्य ही मौजूद रहेंगे, अन्य ग्रामीणों को बैठक से घर भेज दिया जाए। थानाध्यक्ष ने बैठक में आये ग्रामीणों को घर भेज दिया। नायब तहसीलदार कायमगंज अनवर हुसैन द्वारा तीन स्वयं सहायता समूह द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद जिला अधिकारी द्वारा राशन की दुकान के चयन की प्रक्रिया को लेकर बैठक को खत्म किया गया। नायब तहसीलदार ने बताया समूह की प्रक्रिया पूरी करके रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। आगे की प्रक्रिया डीएम द्वारा पूरी की जाएगी। बैठक में एडीओ आईएसबी प्रशांत कुमार, एडीओ एजी ए0के0 सचान, प्रधान मंजू देवी सहित आदि मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा दृष्टि से थानाध्यक्ष बलराज भाटी व फोर्स मौजूद रहा।