फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घर में घुसे सियार को मोहल्लेवासियों ने कमरे में बंद कर लिया। इसकी खबर पाकर मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गये।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के खटकपुरा सिद्दीकी निवासी लियाकत हाफिज अली का छावनी फाटक में भी एक मकान है। जिसमें दीन मोहम्मद के साथ अन्य किरायेदार रहते हैं। शनिवार को सुबह 8.30 अचानक एक सियार कहीं से आकर मोहल्ले में दाखिल हुआ। उसके पैर में चोट लगी थी। लोगों ने उसे देखा, तो उन्हें भेडिय़ा होने पर संदेह हुआ। सियार भागकर दीन मोहम्मद के मकान के कमरे में घुस गया। लोगों ने दरवाजा बंद कर दिया। इस खबर पर दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस की सूचना पर वन रक्षक सिद्धार्थ, देवानंद दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे से सियार को दबोच लिया। उपवन अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पकड़ा गया जानवर सियार था। जिसे रमन्ना गुलजार बाग के जंगल में छोड़ दिया गया है।