Headlines

भड़िये ने सोती बच्ची पर किया हमला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी है. कल रात भड़िये ने बहराइच के मैकू पुरवा में 12 साल की बच्ची को निशाना बनाया. रात में सोते वक्त भेड़ियां बच्ची को उठा कर ले जा रहा था, शोर मचाने पर परिजनों ने बच्ची को भड़िये से बचाया. बच्ची का अस्पतला में इलाज चल रहा है. बता दें कि अबतक पांच आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, जबकि छठे भेड़िये को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. भेड़ियों के हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. और कई लोग घायल हुए हैं. वन विभाग ने बहराइच वन प्रभाग की बहराइच रेंज में महसी तहसील के अंतर्गत 25-30 गांवों में हाल ही में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार भेड़ियों के एक झुंड को पकड़ने के लिए “ऑपरेशन भेड़िया” शुरू किया था। बहराइच में वन विभाग ने भेड़ियों की किसी भी गतिविधि पर नज़र रखने के लिए क्षेत्र में भेड़ियों के अधिकांश संभावित आवासों पर स्नैप कैमरे लगाए थे, जिससे वन विभाग को भेड़ियों की गतिविधि के बारे में जानने और उन्हें पकड़ने में मदद मिलेगी। सिकंदरपुर गांव में 6 गुफाओं के आसपास तीन स्नैप कैमरे भी लगाए गए हैं, जिन्हें स्थानीय ग्रामीण भेड़ियों का आवास मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *