पेयजल योजना के अंतर्गत मोहल्ले में खोदी गई गलियां दुर्घटनाओं का बन रहीं कारण

 शिकायतों के बाबजूद गलियों का निर्माण नहीं, मोहल्ले के लोगों का फूटा गुस्सा
अधिशाषी अभियंता जल निगम को शिकायती पत्र भेजकर मरम्मत कराने की मांग
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद नगर के मोहल्ला भगत सिंह नगर वार्ड नंबर-19 के सभासद खुशनमाज तथा बार्ड नंबर-18 पटेल नगर की सभासद खुशनुमा ने अधिशासी अभियंता जल निगम को शिकायती पत्र भेजकर कहा कोई 6 महीने पूर्व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं सम्मिलित पेयजल योजना के अंतर्गत मोहल्ले की गलियों में पानी की पाइप लाइन डाले जाने के लिए ठेकेदार द्वारा गालियों तथा सडक़ों की खुदाई की गई थी, लेकिन अभी तक पानी की पाइप लाइन नहीं डाली गयी। परिणामस्वरुप आज भी मोहल्ले की गलियां खुदी पड़ी हैं। जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है जहां एक ओर घरों से बाहर अवागमन के दौरान मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। वहीं दूसरी ओर दो पहिया, चौपइया वाहनों से आवागमन करने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों के अनुसार समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद को भी शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन अनदेखी के चलते उप जिलाधिकारी कायमगंज एवं जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया। अफसोस इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे छोटे-छोटे बच्चे अक्सर गिरकर घायल हो रहे। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यहीं गालियां मुसीबतों का कारण बनी हुई हैं। आम जनमानस को आवागमन के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों ने एक बार फिर अधिशाषी अभियंता जल निगम फतेहगढ़ को शिकायत पत्र देकर क्षतिग्रस्त गलियों को ठीक कराकर आवागमन बहाल कराए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *